डिजिटलीकरण का फायदा: परिवहन विभाग में स्मार्ट पेमेंट मशीन से चालान भरना हुआ आसान
U-कागजी कार्यवाही के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। डिजिटल युग में नई आधुनिक मशीने अब आमजन मानस के साथ ही विभाग का काम भी आसान कर रही है। इसी डिजिटलीकरण का फायदा अब परिवहन विभाग को मिलने जा रहा है। अब वाहन का चालान होने पर वाहन स्वामी को जुर्माना भरने के लिए परिवहन विभाग के चक्कर नही लगाने पडेंगे। स्मार्ट पेमेंट मशीन के आ जाने से अब प्रवतर्न अधिकारी सडक पर ही वाहन चालक से जुर्माना वसूल कर सकेंगे। यही नही इस मशीन में भुगतान करने के दो माध्यम भी दिए गए है। जिससे वाहन स्वामी इन दोनो माध्यम से मौके पर अपने चालान का जुर्माना भर सकेगे।
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि परिवहन मुख्यालय से जारी दिशा निर्देश अत्याधुनिक स्मार्ट पेमेंट मशीन मुहैया करायी गई है जिसके तहत अब वाहन चालको के वाहन चालान होने पर अगर वाहन चालक मौके पर ही जुर्माने का भुगतान करना चाहेगा तो वह अपना जुर्माना भर सकेगा। इस प्रक्रिया से उसे कार्यालय आकर जुर्माना भरने के लिए विभाग के चक्कर नही लगाने पडेगें। उन्होंने बताया कि एसबीआई से अनुबंधित पाइन लैब कम्पनी ने (स्मार्ट मोबाइल पेमेंट मशीन) यानी एसएमपीएम मशीन उपलब्ध करायी गई है जो सीधे सर्वर से कनेक्ट होगी और वाहन का चालान करने के साथ ही मौके पर ही वाहन चालक अपना जुर्माना भर सकेगे। एआरटीओ ने बताया कि मशीन चलाने का प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद अगले सप्ताह तक मशीन प्रवर्तन कार्यवाही के लिए क्रियाशील हो जायेगी। इस मशीन में भुगतान करने की दो तरह की प्रक्रिया है पहला डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से व दूसरा यूपीआई के जरिये चालक अपना भुगतान मौके पर ही कर सकता है।
- राजस्व बढ़ाने में मशीन होगी मददगार
एआरटीओ कहकशां खातून ने बताया कि अभी तक वाहनो का चालान होने पर कई महीने तक वाहन स्वमाी अपना चालान का भुगतान नही कर पाता था। साथ ही कार्यालय आने पर कई कागजी कार्यवाही से गुजरना पडता था,लेकिन अब मशीन के आ जाने से चालक मौके पर ही जुर्माना भर सकेगा जिससे सरकारी राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी और वाहन चालक को कागजी कार्यवाही से भी छुटकारा मिलेगा।