परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, 150 वाहनों का हुआ चालान
U-150 से ज्यादा हेलमेट ,शीट बेल्ट और गाड़ी पर लगी काली फिल्म का हुआ चालान
U- एआरटीओ व एसीपी ट्रैफिक ने महिलाओं को हेलमेट के लिए किया जागरूक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह के दिशा निर्देश के तहत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस विभाग सड़को पर उतरा और हेलमेट, सीट बेल्ट के साथ मोबाइल फोन पर वार्ता करने वालो के खिलाफ संयुक्त चेकिंग अभियान गोल चौराहे पर चलाया। अभियान के दौरान जो बिना हेलमेट लगाए ,बिना सीट बेल्ट बंधे और गाड़ी में लगी काली फिल्म लगा कर चल रहे थे, उन्हें रोक कर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून ने बताया की माह के प्रत्येक शनिवार को शहर के अलग-अलग प्वाइंटों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा अभियान चलाने का मुख्य उददेश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, जिसके लिए आम जनमानस को अभियान के दौरान जागरूक किया गया। चेकिंग अभियान में परिवहन अधिकारियों में एआरटीओ कहकशां खातून, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पीटीओ दीपक सिंह, डी.के.सिंह व प्रवतर्न स्टॉफ रहा तो वहीं ट्रैफिक विभाग से एसीपी श्वेता यादव, टीएसआई भोजराज सिंह व पुलिस बल मौजूद रहा।
- एसीपी ट्रैफिक ने महिलाओ को दी सख्त चेतावनी
एसीपी ट्रैफिक श्वेता यादव ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान जो महिलाएं बिना हेलमेट स्कूली चलाते हुए मिली उन्हें सख्त हिदायत दी गई साथ ही हेलमेट न पहनने की लापरवाही पर उनका चालान किया। उन्होंने महिलाओ को जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है अगर इसे पहन कर आप चलेंगे तो दुर्घटना से बचाव होगा।
- गाड़ी की काली फिल्म उतरवायी
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून व एसीपी श्वेता यादव ने अधिवक्ता लिखे वाहन को रोका जिस पर काली फिल्म चढ़ी थी। पुलिस द्वारा तुरंत ही कार से काली फिल्म को उतरवाया। गाड़ी मालिक ने फिल्म बाद में उतारने को कहा,लेकिन चेकिंग अभियान में किसी की सिफारिश नही सुनी गई और चालानी कार्यवाही की गई।
- माह के प्रत्येक शनिवार को चलेगा चेकिंग अभियान
परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार अब परिवहन व पुलिस विभाग शहर के विभिन्न चौराहो पर हर शनिवार को चेकिंग अभियान चलायेंगे। इस अभियान से जहां लोगो को जागरूक किया जायेगा तो वही नियमो की अनदेखी करने वालो पर चालानी व सीज की कार्यवही भी की जायेगी।