राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक ने किया द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रथम श्रेणी अधिकारियों के संगठन नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस आफिसर्स की कानपुर मण्डल इकाई का द्विबार्षिक अधिवेशन स्पोर्ट्स क्लब हाल एलआईसी बिल्डिंग मॉल में सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति प्रचारक श्रीराम ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए, श्रीराम ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना में इसके संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के अप्रतिम योगदान का स्मरण किया और कहा की ठेंगड़ी जी केवल संस्थापक ही नहीं एक महान समाज सुधारक थे। श्रमिक क्षेत्र के साथ ही उन्होने सामाजिक समरसता, स्वदेशी जागरण, पर्यावरण संरक्षण, सर्व पंथ सम्भाव के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय ने नोइनओ की सराहना करते हुए कहा कि संगठन ने अपने स्थापना के मात्र दो दशको में न केवल एलआईसी के अधिकारियों के हित संवर्धन का कार्य किया अपितु संस्था के विकास में भी अपने सुझावो व प्रयासो से योगदान दिया है। उन्होंने ने कहा कि 6500 से अधिक पंजीकृत यूनियनों के साथ आज बीएमएस देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है, और ये उपलब्धि बीएमएस की राष्ट्रवादी नीतियो एवं कार्यक्रम का परिणाम है। उन्होने ने कहा नोइनवो बीएमएस से संबद्ध बीमा क्षेत्र के अधिकारियों का सबसे बड़ा संगठन है अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी सुधाकर मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र के आने के बाद भी एलआईसी निरंतर प्रगति कीओर अग्रसर है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि अपने परफॉर्मेंस के आधार पर 2024-25 के लिए 7324 करोड़ का लाभांश भारत सरकार को दिया है, तथा 24 निजी बीमा कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए 57% की बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी है। अधिवेशन को संबोधित करते हुए बीएमएस के संभाग संगठन मंत्री श्रीकांतअवस्थी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के पटल पर एलआईसी की प्रशंसा की है। उन्होंने ने कहा कि राजग सरकार एलआईसी को विश्वस्तरीय बीमा कंपनी के रूप में स्थापित करने हेतु संकल्पित है। नोइनवो कानपुर मण्डल के महामंत्री संजीव कुमार दुबे द्वारा पिछले दो वर्ष में किए गए कार्यों की सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि एलआईसी के इतिहास में पहली बार एलआईसी अधिकारियों का पाँच वर्षीय वेतन पुनिरीक्षण बिना किसी स्ट्राइक के 19 माह के न्यूनतम समय में हुआ। श्री दुबे ने अपने ऊदबोधन में कहा कि मात्र 2 सदस्यों से शुरू हुई कानपुर इकाई की सदस्यता 300 का आँकड़ा पार कर चुकी है। अधिवेशन के प्रारम्भ में श्रमिक गीत सीता राम साहू ने किया एवं उदघाटन सत्र का समापन शुभांकर मुखर्जी के वन्देमातरम के गायन के साथ हुआ। इस मौके पर संजीव कुमार दुबे, सीता राम साहू, सुनील अग्निहोत्री, सुनील अवस्थी,विनय सिंहल,जग विशाल,सौरभ चतुर्वेदी, संजय कटियार, विकास अवस्थी, संगीता श्रीवास्तव, विनीता शुक्ला शालिनी दुबे राजेश कुमार आदि रहे |