मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर हरि दत्त नेमी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौति का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सचेड़ी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनकी का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सचेड़ी में जल्द ही चिकित्सा अधिकारी की तैनाती कर दी जाएगी।जनमानस को चिकित्सी सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया। उपस्थित समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर अपने कार्य पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में आने वाले रोगियों का समुचित उपचार करें।
|