होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. अहमदाबाद-अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, कई यात्री होने की सूचना
  2.      
  3. कानपुर-कानपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ₹47,600 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण
  4.      
  5. कानपुर -असम सरकार के मंत्री ने शुभम द्विवेदी के परिजनों को सौंपी पांच लाख की चेक
  6.      
  7. कानपुर-कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
  8.      
  9. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  10.      
  11. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  12.      
  13. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  14.      
  15. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  16.      
  17. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  18.      
  19. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  20.      
  21. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  22.      
  23. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  24.      
  25. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  26.      
  27. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  28.      
  29. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  30.      
  31. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  32.      
  33. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  34.      
  35. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  36.      
  37. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  38.      
  39. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  यूपीयूएमएस में हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के अवसर पर हुआ शैक्षणिक सत्र का आयोजन
 
यूपीयूएमएस में हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के अवसर पर हुआ शैक्षणिक सत्र का आयोजन
Updated: 8/6/2025 6:38:00 PM By Reporter- Sharad Yadav Auraiya

यूपीयूएमएस में हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के अवसर पर हुआ शैक्षणिक सत्र का आयोजन
*इस वर्ष की थीम  है "ओल्ड इस गोल्ड- 360 डिग्री केयर फॉर एल्डरी"
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। अस्थि रोग विभाग, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय  सैफई द्वारा सैफई आर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वाधान से आयोजित हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के संदर्भ में बुधवार को ट्रॉमा सेंटर, सेमिनार हॉल में भव्य शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसे संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि एवं माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, एस.ओ.ए. संरक्षक डॉ. डी. के. दुबे, पूर्व कुलपति डॉ. पी. के. जैन, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) रामकांत यादव, डीन डॉ. आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह, आयोजन अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार तथा आयोजन सचिव डॉ. हरीश कुमार ने संपन्न किया।डॉ. डी. के. दुबे, एवं समस्त पदाधिकारी ने कुलपति को मोमेंटो देकर शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष इस सप्ताह की जो थीम है वह कहीं ना कहीं समाज को संदेश देती है कि जिन्होंने हमारी देखभाल की है उनकी देखभाल हमारा कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें मोबिलिटी, डिग्निटी एवं लॉन्गेविटी प्रदान करना हम सभी का कर्तव्य है। जब हम इस उद्देश्य को पूरा करेंगे तभी इस कार्यक्रम की थीम “ ओल्ड इस गोल्ड” वास्तविक अर्थ में सफल होगी।
 उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसे आउटरीच प्रोग्राम्स में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और  मैं इटावा में वृद्ध आश्रम में हुए कार्यक्रम की सराहना करता हूं। उन्होंने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय में शीघ्र ही एक सुपर-स्पेशियलिटी जेरियाट्रिक केयर ओपीडी प्रारंभ की जाए, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हों।
प्रो-वाइस चांसलर डॉ. रामकांत यादव, पूर्व कुलपति डॉ. पी. के. जैन, डीन डॉ. आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह एवं एस.ओ.ए. संरक्षक डॉ. डी. के. दुबे ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया और ऐसे कार्यक्रमों को समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
 विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया और कहा कि हड्डी एवं जोड़ सप्ताह का उद्देश्य केवल चिकित्सकीय उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता, रोकथाम और समय पर पहचान का संदेश देना है।
वृद्धजनों में गिरने की घटनाओं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों को सही जानकारी और नियमित जांच से काफी हद तक रोका जा सकता है। 
-शैक्षणिक सत्र में-
डॉ. अजय राजपूत (सचिव, SOA) ने वृद्धजनों में गिरने से बचाव पर व्याख्यान दिया।
डॉ. राजीव कुमार (सहायक प्रोफेसर) ने वृद्धजन स्वास्थ्य जागरूकता पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. मोहम्मद जोहेब एवं डॉ. यश श्रीवास्तव ने किया। 
आयोजन सचिव प्रो. (डॉ.) हरीश कुमार ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं बल्कि एक सामाजिक दायित्व है जिसे हम सभी को निभाना चाहिए।
सप्ताहभर के अंतर्गत वृद्धजनों हेतु  विशेष जेरियाट्रिक ओपीडी, जागरूकता पर्चों का वितरण, डिजिटल संदेश प्रसारण, फिजियोथेरेपी सत्र तथा 3 अगस्त 2025 को  इटावा वृद्धाश्रम में आउटरीच स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता अभियान आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में डॉ. उषा शुक्ला, डॉ. एस. पी. एस. गिल, डॉ. वैभव कान्ति, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. अंकित मित्तल, डॉ. ऋषभ अग्रवाल, डॉ. प्रशांत प्रताप सिंह सहित अनेक विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, यूजी एवं पीजी छात्र उपस्थित रहे।
डॉ. अमन बैजल, डॉ. वरुण कुमार वर्मा, डॉ. सहिलेंद्र, डॉ. अमन श्रीवास्तव सहित विभाग के फैकल्टी, SOA सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट्स ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
गायनेकोलॉजी में रोबोटिक पेल्विक सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी की
काशी के समाज सेवी देवेंद्र पाठक को मिलेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
माइकोबायोलॉजी विभाग ने इक्वॉस की लगाई कार्यशाला
चिकित्सा और इंजीनियरिंग विशेषज्ञों का आईआईटी कानपुर में मिलन
अब मरीजो के घर तक पहुंची पोर्टेबल एक्स-रे मशीन
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :