हैलट अस्पताल में बनेगा 30 बेडो का अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड
U- कानुपर के आस पास के 18 जिलो के मरीजो को मिलेगा फायदा
U- वार्ड 13 में बनेगा अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मरीजो को अब लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में आईसीयू के लिए भटकना नपही पडेगा। जल्द ही 30 बेडो का अत्याधुनिक आईसीयू बन कर तैयार होगा जिसमें सभी उपकरण मौजूद होंगे जिससे तत्काल मरीज की जान बचाने का काम किया जायेगा। नए आईसीयू के लिए उपकरणो की खरीद भी शुरू कर दी गई है। उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी ने बनने वाले आईसीयू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 बेडो का आईसीयू बन जाने से आस पास के लगभग 18 जिलो के मरीजो को इसका लाभ मिलेगा।
जीएसवीएम मेडिकल कालेज की उप प्राचार्या डॉ रिचा गिरी ने बताया कि कालेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल में 30 बेडो का आईसीयू बनने जा रहा है जिसके लिए वार्ड नम्बर 13 को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि बनने वाले आईसीयू के लिए 10 वेंटीलेटर, 20 वाई पाइप मशीन की खरीद के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
आपको बता दे कि हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में अभी तक 18 आईसीयू बने हुए जिनसे काम लिया जा रहा है,लेकिन 30 बेडो के अत्याधुनिक आईसीयू बन जाने इनकी संख्या बढ़ कर 48 हो जायेगी। जबकि एचडीयू में 10 बेड पहले से ही बने हुए है। अब इमरजेंसी के समय मरीज को उसी जगह पर आसईसीयू की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि दो माह के अन्दर ही नए आईसीयू वार्ड का निर्माण हो जायेगा।
पीजी की 7 सीटे बढ़ी
जीएसवीएम मेडिकल कालेज की उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी ने बताया कि शासन द्वारा कालेज को 7 पीजी सीटे मिल गई है। पहले 10 पीजी की सीटे थी, जिन्हें 18 किया गया उसके बाद अब 7 सीटे पीजी की और मिल गई है। एक पीजी सीट से 1.20 करोड रूपये कालेज प्रशासन को मिलते है तो इस हिसाब से अगर 7 सीटे बढ़ी है तो कालेज प्रशासन को 78.40 करोड का ललाभ होगा।
मेडिसन विभाग होगा उपकरणो से लैस
मेडिसन विभाग के द्वितीय तल पर 30 बेडो का अत्याधुनिक आईसीयू के सारे उपकरण स्थापित किए जायेगे। इन उपकरणो में एक्स-रे, सीटी, एमआरआई , फैबरोस्कैन होंगे जिनसे मरीजो को तत्काल ही जांच के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।