बीच सड़क पर युवक को हार्टअटैक सीपीआर देकर बचाई जान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मंगलवार को एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। वो बीच सड़क पर ही जमीन पर गिर गया। उसके पूरे शरीर में कंपन होने लगा। राहगीरों उसके पास भीड़ लग गई। वहां से एक दरोगा गुजर रहा था। उसे तुरंत उठाकर बगल की दुकान पर लिटाया। इसके बाद उसको सीपीआर देने लगा। इसके बाद उसमें कुछ हलचल होने लगी। फिर उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा। जहां उसकी हालत खतरे के बाहर है।
मूलगंज चौराहा पर मंगलवार दोपहर को एक दंपती आटो का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अपनी पत्नी के साथ फुटपाथ पर खड़े व्यक्ति को सीने में दर्द उठा। अचानक से सड़क पर गिर गया। चौराहे पर मौजूद मूलगंज थाने के दरोगा रोहित तिवारी ने व्यक्ति को सड़क पर गिरते देख भांप लिया कि उसे हार्ट अटैक पड़ा है। दरोगा ने व्यक्ति को सड़क किनारे फुटपाथ पर रखी बेंच पर लिटा दिया। सीपीआर देने लगे। इसके साथ ही जिसे हार्ट अटैक आया था उनकी पत्नी ने भी मुंह से सांस दी। हालत सामान्य होते ही एंबुलेंस की मदद से उर्सला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। पति की जान बचने के बाद महिला ने दरोगा रोहित तोमर को धन्यवाद दिया। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भी जान बचाने वाले दरोगा के काम की सराहना की है।