7 दिन से कर्मचारियों का आक्रोश, फिर भी अधिकारी मौन
U- 31 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन जारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विद्युत लोको सेट कानपुर में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता कर्षण चल स्टाफ कानपुर के द्वारा लगातार कर्मचारियों का गुस्सा जारी है,सरकारी वाहनों को तथा सरकारी उपकरणों को अवैध तरीके से प्रयोग किये जाने के खिलाए ये गुस्सा कर्मचारियों में है । सरकारी वाहन और उपकरणो के इस तरह से मनमानी तरीके से प्रयोग करने पर इसके विरोध में उत्तर मध्य रेलवे संघ ने धरना प्रदर्शन किया। कानपुर शाखा के सचिव अजीत सिंह ने बताया की डेढ़ वर्षाे से सीनियर डीईई थार गाड़ी को अपने बंगले पर रखे हुए हैं और उसका उपयोग अपनी पत्नी और बच्चों को घूमाने फिराने के लिए कर रहे है। जबकि महिंद्रा थार गाड़ी सेड के नाम पर सरकार द्वारा आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर लोको सेट पर किसी कर्मचारी को चोट लगती है या फिर कोई भी दुर्घटना होती है तो उसे लोको अस्पताल पहुंचाने के लिए उस गाड़ी का प्रयोग किया जाता है, लेकिन अधिकारी ने अपनी मनमानी करते हुए और सरकार के नियमों को तक पर रखकर अपना काम कर रहे हैं। निरंतर ठेकेदारी , निगमीकरण का कार्य एवं गलत तरीके से चार्ज शीट देकर नियम विरुद्ध स्थानांतरण करके कमीशन की काली कमाई करने में जुटे हुए है। इसके विरोध में संघ शाखा ने पूर्व में 34 सूत्री मांग पत्र भी दिया था, जिस पर कोई भी कार्रवाई न होने पर संघ शाखा ने 25 अगस्त से निरंतर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में नार्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह, प्रयागराज मंडल के संयुक्त मंडल सचिव गोविंद रंजन सिंह, मंडल संगठन सचिव सुशील कुमार और मीटिंग का संचालन शाखा मंत्री अजित सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कानपुर शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार, भारत भूषण मिश्रा, सिराज अहमद, आरएमपी सिंह, शाखा कोषाध्यक्ष डीके पटेल, संगठन सचिव राकेश कुमार, सहायक सचिव प्रकाश सिंह समेत सैकडो की संख्या में कर्मचारी गण मौजूद रहे।