मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | हिंद जमीअत उल आवाम के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 1500 साला( जन्मदिन )यौम ए पैदाइश की खुशी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत वृक्ष रोपण किए गए जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि संस्था के पदाधिकारी द्वारा ईद मिलादुन्नबी सप्ताह मना कर शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी के तहत आज पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए कोपरगंज स्थित चाचा नेहरू हॉस्पिटल में पौधे लगाए गए मोहसिन ए इंसानियत पैगंबर मोहम्मद साहब ने पर्यावरण को लेकर बहुत से संदेश दिए जिसमें उन्होंने कहा एक पेड़ लगाना और उसकी हिफाजत करते हुए उसको बड़ा कर लेना बहुत बड़ा शबाब का काम है क्योंकि पेड़ जब तक के रहेगा उसकी छाया से लोगों को फायदा होगा साथ ही साथ उससे निकलने वाले फल लकड़ी और ऑक्सीजन से मानवता की सेवा होगी इस काम को इस्लाम धर्म में सदका ए जरिया कहा जाता है तो हम सबको भी पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर उनकी बताई हुई बातों को आम करना है और इंसानियत की खिदमत करना है चाहे उसका तरीका कोई भी हो हमारी संस्था पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का पैगाम दे रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को लेकर जागरूक रहे क्योंकि यह पेड़ हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है और हमारे आने वाली नस्लों के लिए वरदान है एक पेड़ लगाएंगे तो उसका फायदा हमको भी मिलेगा और हमारे आने वाली जनरेशन को भी मिलेगा तो ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर हम सब ने यह संकल्प लिया कि पेड़ लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जाए इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी क्षेत्रीय पार्षद सुशील तिवारी अलीम खान सर नगर सचिव मोहम्मद कफिल खान महताब आलम अंसारी शशांक मिश्रा मोहम्मद हारुन राइन गुलाम नबी मोइन खान शैलेश जिद्दी जीतू राशिद खान मोहम्मद अली अमित चौरसिया शारिक सिद्दीकी मोहम्मद उस्मान मोहम्मद इजहार शाहिद खान आदि लोग मौजूद रहे।
|