पीएम के जन्मदिवस पर 17 से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा
U- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को दी जायेगी गति
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसी संदर्भ में भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, नवीन मार्केट में क्षेत्रीय टोली एवं क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।
बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। प्रधानमंत्री का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पोषण अभियान, डिजिटल साक्षरता एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं है बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सेवा भाव से पहुंचना है। सेवा पखवाड़ा इसी संकल्प का प्रतीक है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा, संगठन और समर्पण का परिचय देगा।
इसके साथ ही बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। श्री पाल ने कहा कि भाजपा संगठन बूथ स्तर पर मजबूती से तैयार है। सभी मंडल, सेक्टर एवं बूथ समितियों को सक्रिय कर दिया गया है तथा कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दोनों कार्यक्रमों के लिए कमर कस ली है। सेवा पखवाड़ा के माध्यम से कार्यकर्ता समाज के बीच सेवा कार्यों में सक्रिय रहेंगे और पंचायत चुनाव में संगठन की मजबूती और जनता का विश्वास पार्टी को प्रचंड सफलता दिलाएगा। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, शिव महेश दुबे, सुनील तिवारी, आलोक शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, पवन पांडे, जितेंद्र सचान, मलय पांडे, दिनेश मौर्या, शोभा श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय टोली के पदाधिकारी, क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्य एवं विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीगण मौजूद रहे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में सेवा पखवाड़ा में लगाए गए सभी पदाधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सहित सभी जिलों के दर्जनों पदाधिकारी भाग लेंगे ।