एक राष्ट्र एक चुनाव” पर 13 को मैराथन से होगा जनजागरण
U-मैराथन से आमजन को जोड़ अभियान के प्रति बढ़ाई जाएगी जागरूकता: भूपेंद्र चौधरी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को महानगर के विधायक, सांसद, महापौर, जिला अध्यक्ष एवं “एक राष्ट्र एक चुनाव” अभियान के संयोजकों की विशेष बैठक संपन्न हुई। बैठक में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली भव्य मैराथन दौड़ की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि “एक राष्ट्र एक चुनाव” लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला ऐतिहासिक कदम है। भाजपा इस विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। मैराथन दौड़ के माध्यम से आमजन को जोड़ा जाएगा और अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन में 15,000 से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करनी है ताकि इसका संदेश हर वर्ग तक पहुंचे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि यह दौड़ केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि लोकतंत्र को सशक्त करने की जनचेतना है। इस दौड़ के जरिए भाजपा जनता से सीधा संवाद स्थापित करेगी। बैठक में तय किया गया कि महानगर के सभी मंडलों, मोर्चों एवं संगठन इकाइयों को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि अधिकतम संख्या में युवा, छात्र, महिलाएं और समाज के विभिन्न वर्ग इस दौड़ में शामिल हो सकें। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, अनिल दीक्षित, उपेंद्र पासवान, विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी एवं दीपू पांडे उपस्थित रहे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि भाजपा पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि 13 सितंबर को कानपुर में होने वाली यह मैराथन “एक राष्ट्र एक चुनाव” के जन-जागरण की नई शुरुआत साबित होगी।