अखिलेश का भाजपा पर तीखा हमला,कहा-भारत अमेरिका के रिश्ते खराब होने पर जताई चिंता
-कन्नौज पहुंचे अखिलेश बोले,पीड़ित परिवार की मदद और नौकरी दे सरकार
-मामला सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज जिले के दौरे का
-ठठिया के पुनगरा गांव पहुंचे अखिलेश, बिजली से निजी लाइनमैन की मौत पर सरकार से नौकरी, आर्थिक मदद और मुकदमे हटाए जाने की मांग
-शनिवार को जिले के दौरे पर रहे अखिलेश पुनगरा और भरखरा के अलावा वघेलेपुर्वा गांव पहुंचे श्रद्धांजलि देने,अन्य कई जगहों पर पार्टी के लोगों और जनमानस से हुए रूबरू
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।भीड़ का जगह-जगह उमड़ता हुआ जनसैलाब,कहीं चेहरा दिखाने की होड तो कहीं हांथ मिलाने की,धक्के खाकर भी जोश कहीं कम होने का नाम नहीं ले रहा था।मामला और नजारा था,कन्नौज पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आगमन और जिले के कार्यक्रमों में शिरकत करने का।बताते चलें कि सपा प्रमुख और जिले के सांसद अखिलेश यादव शनिवार को जिले के दौरे पर रहे।कन्नौज के ठठिया के पुनगरा गांव पहुंचे अखिलेश यादव ने यहां मृतक निजी बिजली लाइनमैन बृजेश राठौर के परिजनों से मुलाकात की और दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।बता दें कि बीती 15 अगस्त को बिजली लाइन पर बिजली कार्य करते समय बृजेश की मौत हो गई थी।मदद को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बिजली घर के बाहर सड़क पर जाम लगाया था,जिसके बाद कुछ शरारती तत्वों के उपद्रव से माहौल खराब हुआ था।पुलिस ने इस उपद्रव मामले में मुकदमा भी दर्ज किया था।मामले परिजनों से वार्ता करने के बाद यहां अखिलेश में कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से बृजेश की मौत की बात सामने आई है।सरकार को इस परिवार की मदद करनी चाहिए,पुलिस बर्बरता का आलम ना दिखाए,इसके अलावा जो बेगुनाह हैं,उन पर पुलिस मुकदमें को हटाकर कार्यवाही ना करे।सरकार को इस परिवार की मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए।
अखिलेश के कार्यक्रम के दौरान दिवंगत बृजेश के घर जब थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे तो अखिलेश की टीम ने उनको रोक दिया,इस पर बहस भी होती नजर आई।अखिलेश को अपने कार्यक्रम के अनुसार शोक सभाओं की श्रृंखला में उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा इंदरगढ़ के भरखरा गांव भी पहुंचना था,यहां उन्हें क्षेत्र के इस गांव के शहीद बलिदानी अग्निवीर सौरव पाल को भी श्रद्धांजलि देनी थी।इसके अलावा उमर्दा के बघेलेपुर्वा में दिवंगत नरेश यादव के निधन पर भी परिवार से भेंट और दिवंगत को श्रद्धांजलि देनी थी।
अपने निर्धारित कार्यकमों में शिरकत करते अखिलेश जिले के दौरे के दौरान पार्टी के लोगों,जनप्रतिनिधियों,सहित जिले के कई लोगों से पुरसाहाल लेते नजर आए।खास बात यह रही कि जिले के पुनगरा गांव में अखिलेश के कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद भीड़ में जमकर धक्का मुक्की और खींचतान का नजारा साफ नजर आया।आता भी क्यों नहीं,चेहरा दिखाने की होड से लेकर हांथ मिलाने को बेताब लोग अपने नेता से रूबरू जो हो होना चाहते थे।फ़िर धक्का खाना पड़े तो भी कोई गुरेज नहीं।सपा प्रमुख के कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के सपाई नेता,स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से लेकर लोगों की भीड़ भी नजर आई।अखिलेश ने अपनी प्रेसवार्ता में भारत और अमेरिकी रिश्तों को लेकर भी चिंता जताई,अन्य देशों और भारत के मध्य वार्ता पर अखिलेश का कहना था कि जो आपकी जमीन पर कब्जा करता हो,और हमेशा नजर रखता हो,उससे सावधान रहना चाहिए।जीएसटी पर भी अखिलेश ने मध्यम वर्ग पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर अपनी बात रखी।बताते चलें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार दोपहर कन्नौज पहुंचे।उन्होंने भारत-अमेरिका और चीन को लेकर मीडिया से बात की।अखिलेश ने कहा कि जिन देशों से भारत संबंध बनाने जा रहा है,उनके बारे में पहले भी कई बार फैसले हुए हैं।कहा-ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत को पाकिस्तान से ज्यादा चीन से मुकाबला करना पड़ा था।वही चीन आज भारत के बाजार पर कब्जा करना चाहता है।अमेरिका जैसे देश को हम नहीं छोड़ सकते,वहां बड़े पैमाने पर व्यापार है।अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे देश से संबंध बनाना खतरनाक है, जो आपकी जमीन पर कब्जा करता हो और उस पर हमेशा नजर रखता हो।उससे सावधान रहना चाहिए और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है।उन्होंने कहा कि हमारे देश के करीब 8 लाख छात्र विदेश में पढ़ रहे हैं।गुजरात के कई लोगों के बच्चे भी अमेरिका में हैं,जो वहां सरकार में बड़े पदों पर बैठे हैं।ऐसे लोग कभी भारत और अमेरिका के रिश्तों को बिगड़ने नहीं देंगे।अमेरिका व्यापार करता है। लोग मेहनत करके सपनों को पूरा करते हैं।इसी का नतीजा है कि विज्ञान, टेक्नोलॉजी,अर्थव्यवस्था के मामले में वह दुनिया में सबसे ऊपर दिखाई देता है।ऐसे देश से भारत के रिश्ते कभी खराब नहीं होने चाहिए।जीएसटी नियमों में बदलाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने पहले ही मांग की थी कि मिडिल क्लास परिवारों पर जीएसटी का दबाव है।उन्हें सहूलियत मिलनी चाहिए।अंत में सरकार को यह स्वीकार करना ही पड़ा।इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां, सुनील कुमार गुप्त उर्फ मुन्ना भईया,बउअन तिवारी, इं.अनिल पाल,हसीब हसन,प्रवल प्रताप सिंह, हुकुमा सिंह यादव, अंशुल गुप्ता,प्रधान राकेश यादव, श्याम सिंह यादव,इशाक खां, पीपी सिंह बघेल,बजरंग सिंह चौहान, मुनेश राठौर,अवनीश यादव ,इन्द्रेश यादव, जितेन्द्र यादव,यश कुमार दोहरे समेत अन्य मौजूद रहे।
|