सेवा पखवाड़ा के तहत किया दो यूनिट रक्तदान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिला अस्पताल कन्नौज में भाजयुमो द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाया गया।सेवा पखवाड़ा के तहत आज रक्तदान शुरू हुआ।जो प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर तक चलेगा।युवा मोर्चा कन्नौज 75 यूनिट रक्तदान करेगा।शिविर में जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,विशाल शुक्ला,व्योम शुक्ला आदि शामिल रहे।आज निशु सिंह एवं आर्यन सिंह ने रक्तदान किया।