यूपीयूएमएस में 25 वर्षीय युवती को मिला नया जीवन
* पेट से 6 किलोग्राम बड़ी गाँठ को निकाल डॉक्टर्स ने किया सफल ऑपरेशन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई, इटावा (उत्तर प्रदेश),
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एक जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक 25 वर्षीय विवाहित युवती के पेट से 6 किलोग्राम से अधिक वज़न की गाँठ को सफलतापूर्वक निकालकर उसे नया जीवन प्रदान किया।
इस उल्लेखनीय सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने डॉक्टर्स एवं चिकित्सा टीम को बधाई देते हुए कहा:
“हमारा उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को निःशुल्क एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन अब सैफई में ही संभव हैं और इसके लिए मरीजों को लखनऊ या दिल्ली जैसे महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।”
सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर (डॉ.) कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि पीड़ित युवती पिछले दो वर्षों से पेट में गाँठ, भूख न लगना, पेटदर्द, बार-बार पेशाब आना और अत्यधिक कमजोरी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही थी। स्थानीय निजी चिकित्सा केंद्रों में उपचार करवाने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं मिला। अंततः मरीज को सैफई रेफर किया गया, जहाँ सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम ने अत्यंत जटिल ऑपरेशन के माध्यम से मरीज के पेट से सफलतापूर्वक 6 किलोग्राम से अधिक की गाँठ को निकाल कर सफल ऑपरेशन किया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने कहा कि यह संपूर्ण उपचार विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। वर्तमान में मरीज पूर्णतः स्वस्थ है एवं उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई की उच्च कोटि की चिकित्सा क्षमताओं और समर्पित चिकित्सा स्टाफ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।