अमृत महोत्सव के अंतर्गत तेरापंथ लगाएगा पांच जगह रक्तदान शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रक्तदान महादान को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रविवार को शहर के पांच स्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष राहुल जैन तथा कोषाध्यक्ष अनूप जैन ने दी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था लगातार बीते कई वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मदद मिल सके उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा दिए गए एक यूनिट रक्त से तीन लोगों को जिंदगी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में अखिल भारतीय 13 पथ युवक परिषद के नेतृत्व में पूरे देश में एक ही दिन में 166000 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया था जिसके बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में संस्था का नाम दर्ज हुआ था वहीं कानपुर में एक ही दिन में 21 स्थान में रक्तदान शिविर लगाकर 902 यूनिट रक्त का संग्रह कर कानपुर शहर में नया इतिहास बनाया गया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन इस बार किया जा रहा है शहर के पांच स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है साथ ही डॉक्टरों की कुशल टीम के नेतृत्व में रक्तदान कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा।
|