बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट का राज्यव्यापी अभियान
U-05 और 15 वर्ष की आयु पर अनिवार्य है बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट
U-डीएम ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में आधार कार्ड से संबंधित प्रगति एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद में आधार नामांकन एवं अपडेट की स्थिति, सक्रिय किटों की संख्या तथा विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहयोग से बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) हेतु राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में विशेष रूप से उन बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट पर बल दिया जा रहा है, जो 05- 07 वर्ष और 15-17 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन अभी तक अनिवार्य अपडेट नहीं करा पाए हैं। इसके लिए स्कूलों में विशेष आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही माता-पिता अथवा अभिभावक किसी भी आधार सेवा केंद्र या निर्दिष्ट केंद्र पर अपने बच्चों का मेंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि बच्चों के आधार में 05 वर्ष की आयु पर पहला और 15 वर्ष की आयु पर दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस एवं फोटोग्राफ) अनिवार्य रूप से कराना आवश्यक है। यदि यह समय पर पूरा नहीं होता तो नियमों के अनुसार आधार संख्या निष्क्रिय हो सकती है, जिससे बच्चों को स्कूल प्रवेश, प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति और डीबीटी जैसी सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई होगी। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि कानपुर नगर में अब तक 52.33 लाख आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। वर्तमान में जनपद में 243 सक्रिय आधार किट कार्यरत हैं, जिनके माध्यम से जुलाई 2025 में 10,011 नए नामांकन और 62,571 अपडेट किए गए। औसतन प्रत्येक किट से प्रतिदिन 12 कार्य संपन्न हुए। सर्वाधिक सक्रिय किट बैंकिंग संस्थानों और सीएससी केंद्रों पर संचालित हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन आयु वर्गों में आधार कवरेज अपेक्षाकृत कम है, वहां विशेष अभियान चलाकर पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग और बैंकों से समन्वय स्थापित कर बच्चों, विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ नागरिकों का आधार कवरेज सुनिश्चित करने पर बल दिया जिलाधिकारी ने कहा कि यह बच्चों के भविष्य से जुड़ा संवेदनशील विषय है, इसलिए सभी अभिभावक समय पर अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी अपेक्षा जताई कि वे शिविरों और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक परिवारों तक यह संदेश पहुँचाएँ, जिससे कोई भी बच्चा योजनाओं और सुविधाओं से वंचित न रहे।माता-पिता/अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट शीघ्र कराएं। नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी के लिए https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर लॉग इन करें। समीक्षा बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम आशुतोष दुबे, डीआईओएस संतोष कुमार राय, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, डीपीओ आईसीडीएस प्रीति सिन्हा, डीपीआरओ मनोज कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।