सेवा पखवाड़ा कल से शुरू,क्षेत्रीय कार्यालय ने तैयारियों की समीक्षा
U-स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृद्धजन सेवा, वृक्षारोपण, सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप में आयोजित करेगा। यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा। भाजपा मुख्यालय में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय अभियान टोली की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार जनसेवा से जुड़े विविध कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संपादित करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय अभियान टोली के कंधों पर रखी गई।क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें देश की आज़ादी के इतने वर्षों बाद एक ऐसे प्रधानमंत्री की प्राप्ति हुई है। इस सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृद्धजन सेवा, वृक्षारोपण, सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पीएम सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 17 सितंबर को लाइव संबोधन करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यह सेवा पखवाड़ा अभियान सभी 17 जिलों में निरंतर रूप से संपन्न होगा। सभी जिलों में सरकार के मंत्रीगण एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी सक्रिय रूप से प्रवास कर जनसेवा कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
कानपुर महानगर उत्तर जिले में प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, कानपुर महानगर दक्षिण जिले में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, ग्रामीण क्षेत्र में एमएलसी बाबूलालकानपुर देहात में एमएलसी मुकेश शर्मा, इटावा में प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी मानवेंद्र सिंह, कन्नौज में प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण, फर्रुखाबाद में प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, औरैया में प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला, झांसी महानगर/जिला में प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति, महोबा में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश राठौर, चित्रकूट में प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर, लाल कोरी तथा एमएलसी जितेंद्र सिंह, हमीरपुर में एमएलसी अरुण पाठक, जालौन में एमएलसी अविनाश चौहान, फतेहपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री अजीत पाल,बांदा में प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी,
ललितपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहेंगे। प्रकाश पाल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक प्रभावी तरीके से पहुँचाएं, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का यह पर्व जनसेवा में यादगार बने। यह सेवा पखवाड़ा अभियान न केवल देशवासियों के जीवन में बदलाव लाने वाला रहेगा, बल्कि प्रधानमंत्री के विचार "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी,अनीता गुप्ता सुनील तिवारी,पवन प्रताप सिंह,व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता,संदीप ठाकुर,पवन पांडे,जितेंद्र सचान,हरिओम भदौरिया,राम सिंह चंदेल,सहित क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टोली के सभी सदस्य मौजूद रहे ।