गौशाला में लापरवाही देख भड़के डीएम
-सचिव को किया निलम्बित, प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने आज अस्थाई गोशाला मिघौली का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण में मात्र 10 गोवंश ही गौशाला में पाए गए। साथ ही गोशाला में चारे की खराब स्थिति,केयरटेकर की अनुपस्थिति,गाय के पैर का उपचार न होना तथा साफ-सफाई की स्थिति दयनीय पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।डीएम ने संबंधित सचिव को तत्काल निलंबित करने तथा ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, मिघौली का निरीक्षण करने पर साफ-सफाई अत्यंत खराब एवं केंद्र ताला बंद पाया गया।इस पर भी डीएम ने अप्रसन्नता व्यक्त की और आवश्यक सुधार के कठोर निर्देश दिए।