उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने दी जानकारी
-मंडी समिति के पास टैम्पो स्टैण्ड, बोर्डिंग ग्राउण्ड के पास बनेगा सेल्फी स्टैण्ड
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।डीएम ने गुरसहायगंज में विद्युत की समस्या को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिये कि विद्युत बाधित होने की सूचना पूर्व में ही प्रसारित कर दी जाये,तथा जर्जर विद्युत लाइनों में मरम्मत का कार्य किया जाये।इत्र पार्क में पानी की टंकी निर्मित होने के बाद भी संचालित न होने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि अगली बैठक से पहले पानी सप्लाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो जाना चाहिए।डीएम ने कहा कि कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत ऐसे कारखाना जहां पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य करे हैं,उनका पंजीकरण कर योजना से लाभान्वित कराया जाये।कहा कि टैम्पो व सेल्फी स्टैण्ड के लिये जगह चिन्हित कर ली गई हैं,टैम्पो स्टैण्ड के लिये मण्डी समिति के पास तथा सेल्फी प्वाइंट के लिये बोर्डिंग ग्राउण्ड के पास निर्माण कार्य संचालित हैं।श्री अग्निहोत्री ने निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र मकरन्द नगर में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करायें।बैठक में सीडीओ रामकृपाल चौधरी,प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार,उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह,उद्यमी राज शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।