निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता से डीएम नाराज
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्राचीन उधालक ऋषि आश्रम के विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य तथा संत रविदास मिशन के अंतर्गत मिघौली में निर्माणाधीन नवीन जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में जिला पर्यटन अधिकारी डा.एम.मकबूल ने जानकारी दी कि इस परियोजना में यात्री हॉल में पेंटिंग एवं एप्रोन कार्य प्रगति पर है तथा टॉयलेट ब्लॉक में प्लम्बिंग कार्य जारी है।
डीएम ने कहा कि बिना किसी और देरी के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।समाज कल्याण विभाग द्वारा संत रविदास मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन नवीन जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय,मिघौली के निरीक्षण में डीएम ने निर्देश दिए कि यह विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर कक्षा 6 से 12 तक के लिए बनाया जा रहा है।अभी बहुत कार्य शेष है और कार्य की प्रगति भी बेहद धीमी है,जिसे गति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2026-27 तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए।निरीक्षण में अधोमानक ईंट का प्रयोग पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।