दो दिनों तक जारी रहेगी बारिश, नया सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मंडल सहित शहर में गुरुवार को बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश पर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अगले 24 से 48 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला मंडल के साथ-साथ फतेहपुर और बुंदेलखंड के इलाकों में भी बना रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है, लेकिन जल्द ही एक और नया सिस्टम सक्रिय होने से फिर से बारिश हो सकती है। फिलहाल, लोगों को अगले दो दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
|