कुलाधिपति ने कुलपति सहित शिक्षकों व वैज्ञानिकों को मंच से लगाई फटकार
U-डेयरी विभाग, ऑर्गेनिक खेती और सिंचाई पर काम का मांगा ब्यौरा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जमकर बरसीं। उन्होंने अपने भाषण में कुलपति से लेकर शिक्षकों वैज्ञानिकों को खूब खरी खोटी सुनाई। कहा विश्वविद्यालय की रैंक नीचे गिर रही है।
पहले आईआईआरएफ रैंकिंग 30 थी, अब 38 हो गई। इसका मतलब विश्वविद्यालय ठीक से काम नहीं कर रहा है। हॉस्टल के अंदर बाथरूम, टॉयलेट में सीवर का पानी जा रहा है। बच्चें पर रहने में मजबूर है। भवन जर्जर है। भवन में घास उगी है। गेस्ट फैकल्टी के सहारे कक्षाएं चल रही हैं। स्विमिंग पूल बंद है लग रहा है सब फिट हो चुके हैं। कोई एक्स्ट्रा एक्टिविटी नहीं है। किसी खेल में प्रतिभाग नहीं किया। कई विभाग ऐसे हैं, जिनमें 10 से कम बच्चे हैं। सबसे खराब विभाग डेयरी विभाग है। 500 गाय हैं, लेकिन दुग्ध उत्पादन नहीं होता। शिक्षक और वैज्ञानिकों से कहा कि ऑर्गेनिक खेती पर कितना काम किया है। इसका ब्यौरा दें। दो साल पहले ऑर्गेनिक खेती कितनी होती थी और अब कितनी हो रही है। पांच साल में किसानों को कितना जागरूक किय। सिंचाई पर कितना काम किया है, उसका ब्यौरा दें। उन्होंने मंत्री से कहा कि नई पीढ़ी गेहूं कम खा रही है, लेकिन फिर भी गेहूं के उत्पादन में हम आगे हैं। छात्रों से कहा कि जिनके पास खेती है, अगर वह ऑर्गेनिक खेती नहीं करेंगे, तो उन्हें आने वाले दीक्षांत में मेडल नहीं दिया जाएगा। ऐसी पढ़ाई का क्या फायदा, जिसका इस्तेमाल खुद ही नहीं किया।