नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा मंदिर में चला विशाल भण्डारा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | नवरात्रि महोत्सव की पावन बेला पंडित श्री राम गणेश त्रिवेदी सेवा समिति द्वारा आयोजित पंचम नौ दिवसीय भंडारे के अंतर्गत नवरात्रि के प्रथम दिन विधायक महेश त्रिवेदी ने माँ दुर्गा मंदिर, गोविंद नगर में माता रानी का विधिवत पूजन व भोग अर्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल, महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम एवं संत हरिदास (श्री बांके बिहारी मंदिर) की उपस्थिति रही।माता रानी की कृपा से भंडारे का शुभारंभ किया गया और आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तजनों की सेवा करने का अवसर मिला।
माता रानी से प्रार्थना है कि सभी पर अपनी असीम कृपा बनाए रखें।