नवरात्रि पर डीआईजी और एसपी पहुंचे मां जगदंबा के दरबार
-कन्नौज जिले के शहर स्थित काली दुर्गा मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में किया अधिकारियों ने प्रतिभाग
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नवरात्रि के पर्व के चलते जिले भर के मंदिरों और घरों से लेकर कई प्रमुख स्थानों पर जगदंबा को मनाया जा रहा है।हजारों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब माता रानी को मनाने उमड़ रहा है।कई जगहों पर धार्मिक कार्यकमों का आयोजन भी किया जा रहा है।कन्नौज शहर के सरायमीरा स्थित मां काली दुर्गा मंदिर में चल रहे नवरात्रि के पर्व के चलते यही भी भक्तिमय कार्यकमों का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में डीआईजी कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्द्र भी कन्नौज पहुंचे।उन्होंने जिले के एसपी विनोद कुमार के साथ मां काली दुर्गा मंदिर पहुंचकर माता रानी के धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और कार्यक्रम की स्टेज का पर्दा खोलकर किया।इस दौरान अधिकारियों ने माता रानी का आशीर्वाद भी लिया।कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम भी आस्था में रंगा हुआ नजर आया।पुलिस बल की मौजूदगी भी रही।