नवरात्र के प्रथम दिवस मां जगदम्बे,मां अम्बे के जयकारों से गूंजी इत्रनगरी
-सन्मार्ग सेवा संस्था एवं विभिन्न दुर्गा मण्डपों में हुई देवी मां की पूजा अर्चना,निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
-भक्तों ने लगाये देवी मईया के जयकारे
-इत्रनगरी के मन्दिरों में मईया के दर्शन एवं पूजन अर्चन के लिए पूरे दिन लगी रही भक्तों की अपार भीड़
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस आज जिला मुख्यालय समेत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित देवी मां के मन्दिरों में भक्तों ने पहुंचकर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। वहीं घरों में कलश स्थापना के बाद पूजन अर्चन कर देवी मईया से सुख समृद्धि की कामना की।एसपी विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिले के सभी दुर्गा पाण्डालों एवं मन्दिरों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इन्तजाम किये गये हैं।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस के अवसर पर सोमवार को इत्रनगरी में दुर्गा मण्डपों में आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच देवी मां की अराधना की गई,इससे पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।सन्मार्ग सेवा संस्था के तत्वाधान में नवरात्रि के प्रथम दिवस मकरंदनगर स्थित बाबा पकरियानाथ मंदिर में पूजन अर्चन के बाद भव्य कलश शोभा यात्रा निकली,श्रृद्धालु महिलाएं कलश लेकर सन्मार्ग पांडाल तक मईया के जयकारों एवं भक्तिगीतों को गाते हुये पहुंचीं।यहां आचार्यों ने वैदिक मन्त्रोचार के बीच मईया का पूजन अर्चन कराया।इसी तरह मोहल्ला सिपाही ठाकुर में आयोजित दुर्गा पाण्डाल से निकली कलश शोभा यात्रा में श्रृद्धालु भक्तों की भारी भीड़ रही।यहां आचार्यां ने विधि विधान से देवी मां का पूजन अर्चन कराया।वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना के बाद या देवी सर्व भूतेषू मातृ रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः आदि मंत्रों के साथ मां शैलपुत्री की पूजा आरंभ हुई।वहीं इत्रनगरी के
सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मन्दिर में देवी मां के दर्शनों हेतु भक्तों की भारी भीड़ रही।वहीं इत्रनगरी के सिद्धपीठ सिंह वाहिनी देवी मन्दिर,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर,भुजिया देवी मंदिर,काली दुर्गा मन्दिर,भद्रकाली मंदिर मकरन्द नगर,क्षेमकली मन्दिर,तिर्वा स्थित माता अन्नपूर्णा मन्दिर, नगर कोटि स्थित मां राजेश्वरी पीताम्बरा मन्दिर समेत अन्य देवी मां के मन्दिरों में भक्तों ने मईया का पूजन अर्चन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।देवी मईया के पूजन अर्चन के दौरान मंत्रोच्चार व जयघोषों से इत्रनगरी का वातावरण गुंजायमान रहा।