देवी नौरात्र के चलते सिद्ध पीठ दरबार में भक्तों ने लगाई हाजिरी |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस बिठूर | मंधना स्थित राहु माता दरबार सिद्ध पीठ दरबार में सदैव रहती है भक्तों की भीड़ माता के दरबार में सदैव कहीं रामलीला हो रही है तो कहीं भोग कहीं भंडारा कहीं राम कथा कहीं हो रहा है भव्य जागरण माता के दरबार में सदैव हुआ करते हैं जागरण व धार्मिक कार्य सैकड़ो वर्ष पुराना राहु माता दरबार का स्थान आसपास के गांवों में शुभ कार्यों का सिद्ध पीठ अति प्राचीन कुलदेवी माता श्री राहु माता को किसी भी मांगलिक कार्य हो या अन्य किसी भी कार्य को करने से पहले माता रानी के दरबार में न्योता के साथ-साथ हाजिरी भी लगाते हैं माता उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती |
|