नवरात्रि के चौथे दिन महिलाओं ने की मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन आज महिलाओं ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की। प्रातःकाल से ही सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मन्दिर,सिद्धपीठ सिंह वाहिनी देवी मन्दिर,भद्रकाली मंदिर मकरन्द नगर,काली दुर्गा मन्दिर,क्षेमकली मन्दिर,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर, भुजिया देवी मंदिर,तिर्वा स्थित माता अन्नपूर्णा मन्दिर, नगर कोटि स्थित मां राजेश्वरी पीताम्बरा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां की पूजा कर सुख-समृद्धि एवं परिवार की मंगलकामना की। इस दौरान माता फूलमती मंदिर के पुजारी शेखर मिश्रा ने कहा कि मान्यता है कि मां कुष्मांडा ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री देवी हैं और उनके पूजन से आरोग्य, ऐश्वर्य एवं दीर्घायु की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और देवी भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया।पूजा-अर्चना के उपरांत वन देवी मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया,जिसमें श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया।नवरात्रि के इस पावन अवसर पर गांव-शहर का माहौल देवीमय हो उठा और चारों ओर “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे। वही मन्दिरों में दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा ।शाम को मन्दिरों में विशाल आरती का आयोजन हुआ जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने भाग लिया।देर शाम सन्मार्ग संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे नवदुर्गा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।