नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा
-सन्मार्ग पंडाल में छाए रंगोली के रंग,भक्ति संग दिया गया स्वच्छता का संदेश
-शहर के विभिन्न स्थानों पर सजे दुर्गा पंडालों में धार्मिक आयोजन की धूम
-रात दुर्गा पंडालों में आरती में उमड़ रही भक्तों की खासी भीड़
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शारदीय नवरात्रि को लेकर इन दिनों इत्र नगरी में धार्मिक आयोजन की धूम है।कहीं मां भवानी की विशेष रूप से आराधना की जा रही है तो रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।तो कुछ पंडालों में श्रीमद् कथा का भी दौर चल रहा है।साथ ही पंडालों में रात में होने वाली आरती में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है।धार्मिक आयोजनों के चलते इत्रनगरी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।दुर्गा महोत्सव की पांचवी शाम पंडालों में जयकारों संग तालियां गूंजती रही।शहर के सन्मार्ग,फर्श मोहल्ला, हरदेवगंज,कुतुलूपुर,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर,भुजिया देवी मंदिर सहित कई पंडालों की रौनक देखते ही बनी।रंग-बिरंगी झालरों से सजी माता रानी को भक्त निहारते रहे।सभी पंडालों में मां का भव्य श्रृंगार कर आरती के बाद धार्मिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ जो पूरी रात चलता रहा।इसी तरह सरायमीरा के काली दुर्गा मंदिर, सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मन्दिर,सिद्धपीठ सिंह वाहिनी देवी मन्दिर,भद्रकाली मंदिर मकरन्द नगर,क्षेमकली मन्दिर,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर, भुजिया देवी मंदिर,नगर कोटि स्थित मां राजेश्वरी पीताम्बरा देवी, कांशीराम कॉलोनी सहित सभी पंडालों में धार्मिक आयोजनों का दौर चल रहा।सन्मार्ग और कुतुलूपुर, में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भी श्रोताओं की खासी भीड़ उमड़ रही है।पंडालों में पधारे आचार्य संगीतमय कथा का रसपान कराकर इत्रनगरी को भक्तिरस में सराबोर कर रहे है।करीब आधा दर्जन पंडालों में दोपहर के वक्त श्रीमद् भागवत कथा का दौर चल रहा है।उधर देवी मंदिरों में भी भक्तों की खासी भीड़ रही।खासकर शहर के सिद्धपीठ मां फूल मति मंदिर में सुबह से देर रात तक पूजा पाठ करने लिए भक्तों का तांता लगा रहा।नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।मान्यता है कि मां स्कंदमाता की आराधना करने से भक्त को ज्ञान,वैराग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है।शहर में जगह-जगह हो रहे आयोजनों के मद्देनजर पुलिस चौकन्नी नजर आ रही है।सभी पंडालों के आसपास पुलिस के जवान मुस्तैद है।आला अफसर अपनी टीम के साथ पंडालों में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे।
*--इनसेट--*
रंगोली में निखरा प्रतिभाओं का हुनर
कन्नौज।शारदीय नवरात्र के पंचम दिवस को शहर के एसबीएस खेल मैदान पर सन्मार्ग समिति की ओर से चल रहे श्री दुर्गा उत्सव में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।जब बच्चों ने रंगोली में रंग भरे तो हर कोई बच्चों के हुनर को देखता ही रहा गया।किसी ने रंगोली के माध्यम से माता रानी की भक्ति करने का संदेश दिया तो किसी ने स्वच्छता का संदेश देती रंगोली बनाकर खूब वाहवाही लूटी।दोपहर बाद यहां पर शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा में भी रौनक देखते ही बनी।यहां निर्णायक की भूमिका में पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी डा.मधुलिका बाजपेई ने बनी रंगोली का अवलोकन कर निर्णय सुरक्षित कर समिति को सौंप दिया।