माता वैभव लक्ष्मी का खजाना प्राप्त कर उत्साहित दिखे भक्तजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में खजाना वितरित किया गया। सुबह भोर से ही खजाना प्राप्त करने के लिए भक्तगणों की लाइन मंदिर प्रांगण के बाहर से लगने लगी माता की आरती के बाद खजाना वितरण कर सिलसिला शुरू हुआ जो की देर शाम तक जारी रहा। खजाना प्राप्त करते ही भक्तगण माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर प्रांगण सेबाहर निकलते हुए काफी उत्साहित दिखे। माता श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर के अध्यक्ष आनंद कपूर तथा उपाध्यक्ष एवं महंत करण रामानुज दास ने बताया कि नवरात्र के प्रत्यक्ष शुक्रवार को बीते कई वर्षों से यहां पर भक्तों को खजाना वितरित किया जाता है मानता है कि पूरे विधि विधान से खजाने का पूजन करने के उपरांत भक्तगण उसे अपनी तिजोरी में रख देते हैं जहां पर माता का वास हो जाता है और उनकी तिजोरी धन-धान से भरी रहती है। सुरक्षा की दृष्टि में मंदिर समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ सदस्य एवं पुलिस प्रशासन भी मुस्ताक रहता है ताकि खजाना प्राप्त करने के दौरान किसी भी भक्त को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली उत्तराखंड से भी भक्तगण यहां पर खजाना प्राप्त करने के लिए आते हैं।
|