हैं कपूत अति कपटी,पर बालक तेरे जगजननी जय जय
-दुर्गा उत्सव को लेकर इत्रनगरी में धार्मिक आयोजनों की मची धूम
-कहीं चल रही भागवत कथा तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की होड़
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।इत्रनगरी में इन दिनों चारों ओर देवी भक्ति की गंगा बह रही है। शाम होते ही गली-मोहल्ले में विराजी भवानी के पंडालों में धार्मिक आयोजन का दौर चल रहा है।कहीं भागवत कथा के साथ रासलीला का मंचन किया जा रहा है तो कहीं नन्हे-मुन्ने बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूट रहे हैं।जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्तिरस में डूबा नजर आ रहा है।दुर्गा उत्वस की शनिवार को रौनक देखते ही बनी।शहर के संमार्ग दुर्गा पंडाल में देर शाम आरती का आयोजन हुआ।जिसमें भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। इसके बाद यहां हुए बच्चों के डांडिया कार्यक्रम ने चार चांद लगा दिए।पंडाल में बच्चों अपने अपने अंदाज में डांडिया नृत्य कर खूब तालियां बटोरीं।कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।खासकर पंडाल में बच्चों के कार्यक्रमों को देखने के लिए पहुंच रही महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा था।कई महिलाएं और युवतियां बच्चों के नृत्य को अपने मोबाइल में कैद करती दिखी। पंडाल में भक्तों की भीड़ इस कदर उमड़ी की पंडाल में तिल रखने की जगह भी नहीं नजर आई। तालियों और माता रानी के जयकारो के साथ पूजा पंडाल भक्तिरस में डूबा नजर आया। इसी तरह फर्श मोहल्ला के दुर्गा पंडाल में भी धार्मिक आयोजनों की धूम रही। आरती के साथ भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।आरती के दौरान पूरा पंडाल भीड़ से खचाखच भरा रहा।सरायमीरा स्थित काली दुर्गा मंदिर,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर,भुजिया देवी मंदिर,सफदरगंज बाजार कला,हरदेवगंज,कांशीराम कॉलोनी,कुतलुपुर, नगरकोट स्थित मां पीतांबरा माई मंदिर,पटकाना सहित सभी दुर्गा पंडाल में भी धार्मिक कार्यक्रमों का दौर जारी है।