आशीष देकर विदा हुई मां भवानी,लगे जय माता दी के नारे
-जिले भर में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर जगह-जगह आयोजित दुर्गा महोत्सव का हुआ समापन
-शहर में भ्रमण के लिए निकाली गयी मां जगत जननी जगदम्बा की विशाल विसर्जन शोभा यात्रा
-शोभायात्रा में शामिल हजारों श्रृद्धालुओं ने लगाए मां के जयकारे,हुई पुष्पवर्षा
-जमकर अबीर-गुलाल,राजघाट रोड पर स्थित अलियापुर गांव के समीप हुआ भू विसर्जन
-क्षमा याचना कर देवी भक्तों ने मांगा आर्शीवाद
राज्यमंत्री असीम अरुण एवं पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने माता रानी की आरती
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर जिले भर में जगह-जगह आयोजित दुर्गा महोत्सव का बुधवार को समापन किया गया।इस दौरान भक्तों ने जगत जननी मां जगदम्बा की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली,जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों ने एक दूसरे के गालों पर अबीर गुलाल लगाकर वातावरण को सतरंगी कर दिया। यात्रा में शामिल श्रृद्धालुओं ने मइया का आर्शीवाद लेते हुए उन्हें अगले बरस आने का न्योता भी दिया।इत्रनगरी के वासियों की आस्था को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो समूची इत्र नगरी भक्तिरस के सरोवर में डूब गयी हो।
यूं तो पूरे नवरात्र भर इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में भक्तिरस की धारा बहती रही।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के मकरन्दनगर रोड स्थित एसबीएस कालेज के खेल मैदान में सामाजिक आध्यात्मिक स्वयंसेवी संस्था सन्मार्ग के तत्वाधान में आयोजित श्री नवदुर्गा उत्सव पूरे नौ दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।यहां 22 सितंबर से कलश यात्रा के बाद दुर्गा पाण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाकर इतिहास रचा,तो वहीं नित्य प्रतिदिन देर शाम देवी मां की महाआरती में भक्तजनों ने भाग लेकर मां का आर्शीवाद लिया।दुर्गा पाण्डाल में आचार्य पंडित राजू बम बम जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान श्रृद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने किया। 30 सितंबर की देर शाम भगवती जागरण में देवी मां का गुणगान किया गया और 1 अक्टूबर को कन्याभोज के बाद विशाल भण्डारे में हजारों श्रृद्धालु भक्तों ने प्रसाद चखा। 2 अक्टूबर को देवी मां की विदाई समारोह में इत्रनगरी के हजारों श्रृद्धालुओं ने नौ देवियों का आशीर्वाद लिया और उन्हें विदाई दी। गुरुवार को लगभग 12 बजे मां के जयकारों के साथ देवी मइया की विशाल विसर्जन शोभायात्रा शहर में निकली।इसी के साथ शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित दुर्गा पाण्डालों से भी देवी मां का भव्य श्रृंगार एवं पूजन अर्चन कर शोभायात्रा निकली।शोभायात्रा शहर के मोहल्ला सिपाही ठाकुर,फर्श,मोहल्ला ठकुराना,भोलानाथ धर्मशाला,कुतुलूपुर,मकरंद नगर,जोड़ी नाथ मंदिर, सफदरगंज,बाहिनी मंदिर,श्री आम्विका पथवारी देवी मंदिर भूडा,नगर कोट स्थित मां राजेश्वरी पीताम्बरा मन्दिर,बलायपुल स्थित संतोषी माता मंदिर,नवदुर्गा उत्सव पंडाल चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर,भुजिया देवी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मार्गों व चौराहों से गुजरने के बाद पुलिस लाइन होते हुए विसर्जन स्थल ग्राम अलियापुर पहुंची,यहां मइया के विभिन्न स्वरूपों की विशेष आरती उतारने के बाद भक्तों ने उन्हें विसर्जित किया।इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगणों ने दुर्गा मइया के जयकारे लगाए।अबीर गुलाल व फूल मालाओं से मइया का स्वागत कर भक्तों ने मइया को अगले बरस आने का भी न्योता दिया।शोभा यात्रा में मुख्य रूप से सन्मार्ग संस्था के पदाधिकारियों,सदस्यों समेत शहर के गणमान्यजन तथा भारी संख्या में श्रृद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखा।शहर के सभी चौराहां, गलियों और छतों पर पुलिस कर्मी पुरी मुस्तैदी से डटे रहे।
*----इनसेट-1----*
राज्यमंत्री असीम अरुण एवं पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने माता रानी की आरती
कन्नौज।हर वर्ष की भांति दशमी के दिन निकाली गई दुर्गा विसर्जन यात्रा,विसर्जन यात्रा में जुटी भारी भीड़,महिलाओं व पुरुषो ने अपने-अपने घर से विसर्जन यात्रा में पुष्प वर्षा कर माता रानी की आरती उतारी,वही राज्यमंत्री असीम अरुण और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक नारायण मिश्र,विपिन दीक्षित,विष्णु कुमार शुक्ला,कन्हैया दीक्षित ने मातारानी की आरती उतार कर पूजन किया,राज्यमंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बात करते हुए बताया हर वर्ष की भांति शहर में धूम धाम से मनाया गया नवरात्रि उत्सव,आज माता रानी की बिदाई की जा रही है,सदर क्षेत्र में निकाली गई विसर्जन यात्रा।इस दौरान आमोद दुबे,प्रदीप तिवारी,प्रदीप प्रजापति,दीपक श्रीवास्तव,हिमांशु पाल,अरविन्द पाल,अमन दुबे,सोनू दुबे,विपिन शुक्ला,अमर दुबे,सुरेश चंद्र दुबे,सौरभ श्रीवास्तव, जय,सचिन,दिलीप प्रजापति,कृष्ण मोहन दुबे,पवन श्रीवास्तव,प्रमोद,कुलदीप तिवारी केशव,सुमित,सुंदरम ,मोनू सविता,योगेश दुबे.शिवनाथ यादव,पीके पाल,दीपक यादव,सोनू सिंह,योगी सेना के प्रमुख पवन पण्डे,अमित मिश्रा,संजीव पटेल,पुलकित गुप्ता,आशू दुबे, प्रथम गुप्ता,प्रफुल्ल केलकर,दिनेश अवस्थी, रमेश चंद शुक्ला,सर्वेश दुबे, आदित्य दबे,बृजेश कुमार, पुनीत पांडे,अशोक सक्सेना,मिलन शुक्ला, हिमांशु शुक्ला,अरविंद शुक्ला, दीपक राठौर,मनदीप कटिहार, सुनील कुमार, दीपक केलकर,शैलेंद्र त्रिपाठी जवाहरलाल सैनी मौजूद रहे।
*----इनसेट-2----*
यात्राओं के चलते गली मोहल्ले से निकले लोग
कन्नौज। शहर में एक साथ निकली करीब आधा सैकड़ा विसर्जन यात्राओं से ट्रैफिक दोपहर के समय कुछ देर के लिए थमा नजर आया।हर ओर केवल विसर्जन यात्राओं के वाहन दिखाई दे रहे थे।यात्राओं के चलते पुलिस ने जगह-जगह जवानों की डयूटी लगाई।ताकि कहीं पर ट्रैफिक व्यवस्था अवरुद्ध न हो,लेकिन लाखन तिराहे के समीप पहुंचने पर सारी व्यवस्थाएं फेल नजर आई।दुपहिया,चौपहिया वाहन सवारों को रुट डायवर्जन करके निकाला गया,नगर के सुरक्षा यात्रा के हर मोड़ पर ड्रोन कैमरों के साथ पुलिस मुस्तैद रही,लेकिन इससे बावजूद लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी।
*----इनसेट-3----*
घोड़े पर सवार होकर कैलाश पहुंची मां दुर्गा
कन्नौज। नौ दिनों तक मां की अराधना करने के बाद बुधवार को दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया।मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी लोक आई थी।आचार्य शिवांक जी ने बताया कि नौ दिनों तक भक्तों पर आशीष बरसाने के बाद जगत जननी मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर कैलाश पर्वत के लिए प्रस्थान किया।
*----इनसेट-4----*
जगह-जगह हुआ भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
कन्नौज।दशहरा पर्व व देवी विसर्जन के दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।शहर में सन्मार्ग की पकरियानाथ मंदिर से शुरू हुई यात्र में शामिल भक्तों व शहर में अन्य स्थलों से निकाली गई यात्राओं में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह समाज सेवियों ने स्टाल लगाकर हलुआ पूड़ी,पानी के अलावा अन्य प्रसाद का वितरण किया।मिठाई गली के समीप समाजसेवियों ने दोपहर से खस्ता पूड़ी,सब्जी,नमकीन,राइस चावल का वितरण शुरू कराया,जो कि देर शाम तक जारी रहा।
*----इनसेट-5----*
भू विसर्जन स्थल पर देर रात तक डटे रहे अधिकारी
कन्नौज। भू विसर्जन स्थल पर दोपहर करीब दो बजे से मूर्तियों का विसर्जन के लिए पहुंचना शुरू हो गया था।डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व एसपी विनोद कुमार के आलाअधिकारी व नगर पालिका कर्मचारियों समेत अन्य अधिकारी देर रात तक डटे रहे। हजारों की संख्या में भक्तों का भी जमावड़ा लगा रहा।