यूपीयूएमएस के तत्वाधान में "किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता" कार्यक्रम हआ आयोजित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई।माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के दूरदर्शी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) निरंतर समाज से जुड़ाव को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कल्पना कुमारी के नेतृत्व में एसएस मेमोरियल स्कूल (सैंफई)विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के दौरान प्रो. (डॉ.) सोनिया विश्वकर्मा और प्रो. (डॉ.) नूपुर मित्तल ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग (आठवीं कक्षा) की छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की।
विशेषज्ञों ने किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान अपनाई जाने वाली स्वच्छता आदतों, पोषण, और मानसिक स्वास्थ्य पर उपयोगी सुझाव दिए। टीम ने उपस्थित छात्राओं के प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्हें इस प्राकृतिक प्रक्रिया को आत्मविश्वास के साथ स्वीकारने और प्रबंधित करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ0 सोनिया ने कहा कि किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम उनके मन की भ्रांतियां को दूर करता है और उन्हें मासिक धर्म के समय बेहतर खान-पान व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जब सही जानकारी मिलती है तो लड़कियां निरंतर स्कूल आने के क्रम को जारी रखती है उन्हें किसी प्रकार की स्कूल आने के लिए हिचक नहीं होती।