शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती के मौके पर कुलहिंद जमीअतुल आवाम द्वारा संगोष्ठी
U-क्रांतिकारी खां ने अपने मुल्क को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों के दांत किए थे खट्टे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कुलहिंद जमीअतुल आवाम के तत्वदान में महान क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती के मौके पर कुली बाजार स्थित संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी की अध्यक्षता नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी ने की इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खान ने अपने मुल्क को आजाद करने के लिए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए उन्होंने इस देश को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से छुड़ाने के लिए लड़ाई लड़ी जिसमें चर्चित मामला अपने साथियों के साथ काकोरी खजाना लूटना था जिससे अंग्रेज बौखला गए अशफ़ाकउल्ला खान अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया भारत के लिए इस महान क्रांतिकारी ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चुम्मा और अपने प्राणों को इस मुल्क के ऊपर निछावर कर दिया आज हम सब आजाद मुल्क हिंदुस्तान में जीवन जी रहे हैं इसमें बड़ा अहम रोल इन महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का है जिसे बुलाया नहीं जा सकता देश की आजादी में सभी हिंदू मुस्लिम सिख महावीरो ने अंग्रेजी हुकूमत से लड़कर देश को आजाद कराया उन सभी महावीरो को हम सब खिराजे अकीदत पेश करते हैं और रहती दुनिया तक आजादी के इन महान योद्धाओं को याद किया जाता रहेगा अध्यक्षता कर रहे जमीअतुल आवाम के नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें इन महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के किस्से अपने बच्चों को जरूर सुनना चाहिए जिससे वह यह समझ सके की हमें इस मुल्क की आजादी कितने बलिदान के बाद मिली नौजवान नसों से यह कहना चाहता हूं कि वह इन सभी महान लोगों को जरूर पढ़ें ताकि मालूम हो कितने संघर्ष के बाद हम अंग्रेजों के पंजे से मुक्ति पाए हैं इससे हमारे नौजवानों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी संगोष्ठी को विभिन्न वक्ताओं ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी महामंत्री महबूब आलम खान मोहम्मद शाहिद खान मोहम्मद फैजान खान हाफिज दानिश बरकाती अच्छे कानपुरी शारिक सिद्दीकी वसीम खान मोहम्मद सरताज मौलाना जाकिर हुसैन इस्लाम खान आजाद मोहम्मद शफीक तारिक गुड्डू सलाउद्दीन मोहम्मद उस्मान आदि मौजूद।