पुलिस उपायुक्त यातायात ने रामादेवी एवं लाल बंगला चौराहा का किया भौतिक निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन के दृष्टिगत शहर के रामादेवी चौराहा एवं लाल बंगला चौराहा का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना चकेरी एवं यातायात निरीक्षक मौजूद रहे निरीक्षण के दौरान चौराहों पर किए गए अवैध अतिक्रमण, बसों, ऑटो एवं ई-रिक्शा को हटवाया गया। साथ ही, सड़क किनारे खड़े अनधिकृत वाहनों को हटाकर सुगम यातायात सुनिश्चित कराया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चौराहों पर नियमित यातायात कर्मियों की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की जाए, अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जाए तथा प्रमुख मार्गों को सदैव निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन हेतु सुव्यवस्थित रखा जाए।सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कण्ट्रोल / हेल्पलाइन नंबर- पर संपर्क करें ।1. ट्रैफिक कंट्रोल रूम: 9305104340, 2. ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर: 9305104387
|