रेलवे जीएम ने सेंट्रल का निरीक्षण कर विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने शुक्रवार को सेंट्रल स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं के विस्तार का बारीकी से जायजा लिया। जीएम ने स्टेशन परिसर में हो रहे निर्माण कार्य, प्लेटफॉर्मों की सफाई व्यवस्था, प्रतीक्षालयों की स्थिति, यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता को परखा।
महाप्रबंधक ने जोर दिया कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को तत्काल मजबूत करने का भी निर्देश दिया। नरेश पाल सिंह ने कहा कि रेलवे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है और सेंट्रल को एक मॉडर्न स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जीएम को चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट सौंपी। इससे पहले उन्होंने फतेहपुर स्टेशन का भी निरीक्षण किया था।