बाल रोग विभाग में अव्यवस्थाओ का बोलबाला,
U- तीन महीने से छाया बिजली का संकट, अंधेरे में हो रहा है बच्चो का इलाज
U- 30 से ज्यादा बेडो पर एक लाइट की व्यवस्था
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल के बाल रोग विभाग बिना बिजली के ही बच्चो का इलाज कर रहे है। यह शुक्र है कि मौसम में परिवर्तन हुआ है नही तो भीषण गर्मी से बच्चो का हालत और भी खराब हो सकती थी। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह ने जल्द ही इन अव्यस्थाओ को दूर करने की बात कही है।
सूत्रो की माने तो हैलट अस्पताल के बाल रोग विभाग में बीते तीन माह से बिजली का सकंट गहराया है, जिसके चलते डाक्टर्स को बच्चो का इलाज करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड रहा है। अंधेरे में रह कर डाक्टरो को वार्ड में बच्चोे का इलाज करना पड रहा है। बावजूद इसके विभागध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार गौतम, सीएमएस डॉ विनय कटियार के साथ ही सिस्टर इुंचार्ज को भी इन अव्यवस्थाओ में बारे में जानकारी है ,लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी बाल रोग विभाग में केाई भी सुधार इऔर व्यवस्था देखने को नही मिली है। स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहींहैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह का कहना है कि इंजीनियर के कारण यह समस्या हुई है। इंजीनियर को समस्या के बारे में लिखित तौर पर जानकारी दे दी गई है जल्द ही बिजली की समस्या से निजात पा ली जायेगी।