यातायात नियमों के पालन के प्रति किया जागरूक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मिशन शक्ति फेज़ 0.5 के तहत महिला थाना प्रभारी कमर सुल्ताना एवं उनकी पूरी एंटी-रोमियो टीम, साथ ही महिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा कानपुर के सबसे व्यस्त क्षेत्र बड़ा चौराहा पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया था, उन्हें नियमों का पालन करने की समझ दी गई। महिला स्कूटी चालकों को भी हेलमेट और बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। तीन सवारी चलाने वालों को सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया। ऑटो चालकों को महिला यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के लिए निर्देश दिए गए।साथ ही, शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त अपील भी की गई। यह अभियान कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहरवासियों में सुरक्षा और यातायात अनुशासन की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
|