धान/मक्का/बाजरा खरीद योजना हेतु सम्भागीय खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, कानपुर सम्भाग, कानपुर राममूर्ति वर्मा ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान, मक्का एवं बाजरा खरीद योजना के प्रभावी अनुश्रवण तथा क्रय से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्भागीय स्तर पर खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना कार्यालय सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, कानपुर में की गई है।
इस प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 7753077082 है। प्रकोष्ठ के संचालन हेतु वंदना, कनिष्ठ सहायक को प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक तथा अजय सिंह, वरिष्ठ सहायक को अपरान्ह 01:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारी अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य भी संपादित करेंगे।खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ सभी कार्य दिवसों में सक्रिय रहेगा। रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में यह प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक कार्यशील रहेगा। प्रकोष्ठ में तैनात कार्मिकों का यह दायित्व होगा कि नियंत्रण प्रकोष्ठ के दूरभाष पर जनसामान्य अथवा अन्य स्रोतों से प्राप्त क्रय संबंधी शिकायतों को शिकायती पंजिका में अंकित कर तत्काल संबंधित जनपद या मंडल स्तरीय अधिकारी तथा संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी के संज्ञान में लाएं।उक्त कार्मिकों को बिना पूर्व अनुमति के अवकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा उनके कार्यों और उत्तरदायित्वों में किसी भी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाएगा।