छठ की तैयारियों पर सांसद सख्त, अधिकारियों को लगाई फटकार, घाटों को पिकनिक स्पॉट बनाने का निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छठ पर्व को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने अपने आवास पर सिंचाई विभाग, नगर निगम, दूरसंचार विभाग और केस्को के अधिकारियों के साथ बैठक कर घाटों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में सांसद ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा की तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक दोपहर 12:30 बजे सांसद आवास पर आयोजित की गई, जिसमें सांसद ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि घाटों पर बार-बार निरीक्षण की नौबत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी स्थाई व्यवस्था की जाए, जिससे हर वर्ष पुनः वही समस्याएं न उत्पन्न हों। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि सिंचाई विभाग और नगर निगम संयुक्त रूप से घाटों का सुंदरीकरण एवं स्थाई विकास कार्य करें, ताकि छठ पूजा के अतिरिक्त भी नागरिक वहां जाकर समय व्यतीत कर सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि घाटों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाए, जिससे नगर के नागरिकों को स्वच्छ और सुंदर मनोरंजन स्थल भी उपलब्ध हों।