गंगा टास्क फोर्स ने विश्व अंतराष्ट्रीय जलवायु कार्रवाई दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने छावनी परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय गोलाघाट छावनी कानपुर नगर में विश्व अंतर्राष्ट्रीय जलवायु कार्रवाई दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान चलाया।गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर विगत 07 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार रणबीर सिंह साहब ने बताया कि जैव विविधता का ह्रास और प्रदूषण हमारे पारिस्थितिक तंत्र के लिए खतरा हैं जलवायु कार्रवाई का अर्थ है उस हवा की रक्षा करना जिसमें हम साँस लेते हैं , उस पानी की रक्षा करना जिसे हम पीते हैं और उन जगहों की रक्षा करना जिन्हें हम प्यार करते हैं । हर कदम, चाहे वह पेड़ लगाना हो, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना हो या कचरे को कम करना हो, संतुलन बहाल करने में मदद करता है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगो के साथ मिलकर गंगा नदी पर सफ़ाई की गयी एवं पौधे वितरित किए ।
|