एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
*गुणवत्ता में लापरवाही पर कार्यवाही के निर्देश — डीएम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित भूमि संरक्षण अधिकारी एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड के अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
*निर्धारित समय सीमा से विलंबित परियोजनाओं पर कार्यवाही के निर्देश
जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी सभी परियोजनाएँ,
जो निर्धारित समय सीमा के बाद भी पूर्ण नहीं हो सकी हैं और जिनका असर जिले की रैंकिंग पर पड़ रहा है,
उनकी विस्तृत सूची तैयार करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच ऐसी परियोजनाओं के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भी तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।
*गुणवत्ता में कमी पर कार्यदायी संस्थाओं पर सख्ती
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं में टास्क फोर्स की रिपोर्ट में गुणवत्ता में कमी अथवा मौके पर कार्य न होने की शिकायत प्राप्त हुई है,
उनके संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना में समस्या आने पर विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए तुरंत अवगत कराया जाए, ताकि समय रहते निस्तारण सुनिश्चित हो सके।
*सिडको द्वारा किए गए निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मंडलीय संयुक्त माध्यमिक शिक्षा निदेशक, कानपुर के भवन निर्माण कार्य,
जिसे यू०पी० सिडको द्वारा कराया जा रहा है,
उसमें जिला टास्क फोर्स के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में कमी पाई गई।
इस पर जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी परियोजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि विलंब, लापरवाही या गुणवत्ता में समझौता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभागों की परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करते रहें और प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन,
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री ईशा शर्मा,
तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।