खाटू श्याम जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा में जगह-जगह फूलों की वर्षा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्री बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में आज श्री खाटू श्याम जी का भव्य जन्मोत्सव शोभा यात्रा के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ टेलीफोन एक्सचेंज रोड मोड़ तिराहा से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों — सुभाष इंटर कॉलेज, किदवई नगर थाना, गुंजन स्वीट हाउस, दीप चौराहा, पी.पी.एम. हॉस्पिटल, बम्बा रोड, श्री गेस्ट हाउस, काशीराम कॉलोनी, उस्मानपुर और अमन पैराडाइज़ — से होती हुई पुनः टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में संपन्न हुई।यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊँट, शंकर भगवान की झांकी का रथ, हनुमान जी की झांकी, राम दरबार, राधा-कृष्ण, काली माता, दुर्गा माता सहित श्याम बाबा की भव्य झांकी रथों पर सुसज्जित थीं। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भक्तिभाव से शोभा यात्रा में सहभागिता की। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। भक्ति संगीत और जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर खाटू श्याम जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
|