पूर्व आईआईटीयंन बन कर शहर आये सीईसी
बिहार चुनाव पर ज्ञानेश कुमार ने कहा..हिंसा बर्दाश्त नहीं, आयोग के लिए सभी दल समान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मुख्य चुनाव ज्ञानेश कुमार रविवार को आईआईटी के कार्यक्रम में शरीक होने शहर पहुंचे। उन्होंने कहा मैं एक पूर्व विद्यार्थी के नाते आईआईटी कानपुर के कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं। आईआईटी ने मुझे जो सम्मान देने का निर्णय लिया है, वह मेरे लिए गर्व की बात है। शहर में बिताए गए चार साल मेरे जीवन के सबसे ऊर्जावान और यादगार वर्ष रहे हैं। इस शहर से मुझे हमेशा गहरा लगाव रहा है। आज अपने समाज के लोगों से मिलने और अपने संस्थान आईआईटी कानपुर लौटने का अवसर पाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।
ज्ञानेश कुमार ने कहा, यह समय बिहार चुनाव का है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है, न विपक्ष सभी समान हैं।मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि चुनाव के इस पर्व को उत्सव की तरह मनाएं और सभी लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें। जहां तक हिंसा की बात है, चुनाव आयोग यह स्पष्ट करना चाहता है कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाता पारदर्शी और स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें, इसके लिए आयोग पूरी तरह तैयार है। बिहार के ये चुनाव न केवल पारदर्शिता, बल्कि दक्षता, सादगी और उत्सवपूर्ण माहौल का उदाहरण बनेंगे।