अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आदिवासियों दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुवे मौर्य ने मांग की अगर उनकी मांगों पर अति शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा उन्होंने डबल इंजन की सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां की भाजपा सरकार दोहरी राजनीति कर रही है उसे इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा पड़ेगा पांच सूत्री ज्ञापन को देते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज साथ जो घटना हुई है उसे पूरा देश शर्मसार हो गया है दोषियों के खिलाफ कई से कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो यह माना जाएगा कि देश का संविधान भी सरकार के समक्ष कोई मायने नहीं रखता उन्होंने कहा कि योगी की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है माफिया लगातार घटना को अंजाम देते चले आ रहे हैं और सबसे ज्यादा इसका शिकार दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हो रहे हैं जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि उनकी पांच सूत्री मांगों पर कोई कार्रवाई न हुई तो वह आगे सड़कों पर आंदोलन करेंगे | 
						
                                        
                     |