16 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का शहर आगमन
U-तैयारियों पर क्षेत्रीय कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का 16 जनवरी को शहर आगमन होगा। इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष का आगमन 13 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन उसी दिन वीबी–जी–राम–जी की लखनऊ में कार्यशाला निर्धारित हो जाने के कारण कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।जिससे प्रदेश अध्यक्ष का कानपुर आगमन 16 जनवरी को सुनिश्चित किया गया है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे, भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, नौबस्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता को लेकर मीडिया समन्वय एवं व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि 11 जनवरी को सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने-अपने आवंटित पोलिंग सेंटरों पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान फॉर्म–6 के माध्यम से विशेष रूप से युवा वर्ग को मतदाता बनाने का अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा संगठन की मजबूती और जनसंपर्क को और सशक्त करने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, जय प्रकाश कुशवाहा, वीरेंद्र तिवारी, जितेंद्र सचान, आलोक शुक्ला, पवन पांडे, मलय पांडे, शोभा श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, रामू चंदेल सहित क्षेत्रीय सदस्यों ने भाग लिया ।