ट्रैफिक सिग्नल का पालन करके ही सुरक्षित यात्रा संभव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा यातायात माह के अवसर पर कानपुर एडबिल्स प्राइवेट लिमिटेड और कुशल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड रनिया में रक्षात्मक ड्राइविंग एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस,अश्वनी प्रजापति द्वारा दिया गया शिविर का शुभारम्भ मनोज शर्मा महाप्रबन्धक ने किया प्रशिक्षण में सेफ्टी से जुडी टीम के सदस्यों, चालक, परि चालक, और सुरक्षकर्मी ने प्रतिभाग किया। लखन शुक्ला ने बताया चालक तनिक सावधानी बरतें, तो शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन सुरक्षा बड़ी चुनौती है। रक्षात्मक ड्राइविंग ही इसका समाधान है। ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी सभी को होनी चाहिए सड़क सुरक्षा से संबंधित अनुभव की साझेदारी की। इसमें ट्रैफ़िक पुलिस, सड़क संकेत, सिग्नल से जुड़ी यातायात नियंत्रण प्रणाली के बारे में बताया गया।चालकों को कहा गया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट को जरूर बांधे। सड़क दुर्घटना में 400 लोग मरते है जिसका सबसे बड़ा कारन समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे दे तो यह 400 लोगो के मरने के आकड़े को कम किया जा सकता है यदि सड़क पर यातायात नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाय तो दुर्घटना को कम किया जा सकता है वाहन चलाते समय नशा न करे ,मोबाईल का प्रयोग न करे, नशे की स्थिति में ड्राइविंग न करे , गति नियंत्रित रखे गलत दिशा में वाहन न चलाये गलत तरह से गाड़ी ओवर टेक न करे सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करे एक्सीडेंट में घायलों की मदद करे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके। इस अवसर पर मनोज शर्मा जीएम, यश मेहता, मृदुलेंद्र सिंह, प्रवेश तिवारी, अश्वनी प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, प्रदीप वर्मा मेराज अहमद, केलाश सिंह, मनीष पांडे, संजीव विष्ट, शेलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
|