अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष से आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाले ऋषि शुक्ला किए गए निलंबित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार ने पत्रकार वार्ता के जरिए बताया कि शासन से प्राप्त आदेश के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई है कि पूर्व पुलिस आयुक्त की रिपोर्ट पर ऋषिकांत शुक्ला, जो यहां कई पदों पर नियुक्त रहे है, उनके विरुद्ध विजिलेन्स की जांच प्रारंभ कर दी गई है एवं उनका निलंबन किया गया है। कानपुर में एसआईटी की जांच में पाया गया कि उन्होंने अपने संबंधों का उपयोग करते हुए अखिलेश दुबे के साथ मिलकरअपने कई रिश्तेदारों के माध्यम से अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ प्राप्त किए।
जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि आस-पास के जिलों में उनकी लगभग 92 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियाँ पाई गई हैं। इन संपत्तियों की विस्तृत जानकारी शासन स्तर पर साझा की गई है। जांच रिपोर्ट पर सहमति जताते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा डीजीपी मुख्यालय को प्रेषित किया गया था।