रेलवे समपार संख्या-60 पर मरम्मत कार्य के दौरान दो दिन सड़क यातायात रहेगा बंद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर कानपुर | वरिष्ठ अनुभाग अभियंता/घाटमपुर उत्तर मध्य रेल झांसी द्वारा अवगत कराया गया है कि घाटमपुर से जहानाबाद जाने वाली सड़क पर हमीरपुर–घाटमपुर सेक्शन के मध्य स्थित रेलवे समपार संख्या-60 (रेलवे किमी 1393/17-18) पर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा एवं रखरखाव हेतु मरम्मत कार्य किया जाएगा।
यह कार्य दिनांक 05 नवम्बर, 2025 एवं 06 नवम्बर, 2025 को दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है। अतः उक्त अवधि में समपार संख्या-60 पर सड़क यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।यह मरम्मत कार्य रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु सम्बन्धित विभागों को आवश्यक नियमन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।घाटमपुर से जहानाबाद की ओर जाने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग के रूप में आनूपुर मोड़ से परास होते हुए आवागमन कर सकते हैं।