तिरूपति हुंडई द्वारा नई 'वेन्यू' का भव्य लोकार्पण
*बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ हुई शुरुआत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर, तिरूपति हुंडई ने आज अपने शोरूम में नई 'वेन्यू' कार का भव्य लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रेम अरोड़ा ने कार का शुभारंभ किया।
हुंडई ने इस नई वेन्यू को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में तथा मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले कई आधुनिक फीचर्स से लैस किया है।
प्रमुख विशेषताएं:· आकर्षक डिजाइन: फ्रंट और रियर कनेक्टिंग लाइट, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील।
· उन्नत टेक्नोलॉजी: 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर।
· बेहतरीन कम्फर्ट: फ्रंट सीट वेंटिलेशन की सुविधा।
· शानदार सुरक्षा: 6 एयरबैग, रोल ओवर सेंसर, और ऑल-फोर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स।
· विस्तृत स्पेस: पिछले वर्जन की तुलना में कार के डायमेंशन को बढ़ाया गया है, जिससे इंटीरियर स्पेस और सवारी का आराम बढ़ा है।इस अवसर पर तिरूपति हुंडई के सीईओ श्री शैलेंद्र तिवारी ने कहा, "नई वेन्यू में आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। कंपनी ने इसे आकर्षक मूल्य पर बाजार में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।"इस कार्यक्रम में तिरूपति हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनीत चंद्रा, सीईओ श्री शैलेंद्र तिवारी और सेल्स मैनेजर श्री जितेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।