9 को राज्य व्यापी कार्यक्रम को सफल बनायें हेतु बसपाइयों ने कसी कमर |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कु.मायावती के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बैठक आहुत हुई जिनसमें मुख्य अतिथि नौशाद अली पूर्व एमएलसी मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर,आगरा,अलीगढ़,लखनऊ मंडल द्वारा जिला व विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों को हर बूथ पर जाकर चुनाव आयोग द्वारा जारी एस.आई.आर. मे वोटर संबंधी दिए गए आवश्यक निर्देशों एवं 9 नवंबर को राज्य व्यापी कार्यक्रम को सफल बनाए जाने का आभार व्यक्त करने के बारे निर्देशित किया गया और साथ ही शेष बूथ कमेटियों का गठन अतिशीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया गया इस मौके पर पूर्व आई एफ एस मुख्य मंडल प्रभारी बी आर अहिरवार ,मंडल प्रभारी प्रभांश कुरील जिला प्रभारी रमेश कमल महानगर अध्यक्ष राम नारायण निषाद महानगर महासचिव नत्थू लाल दिवाकर रवि गुप्ता देवेंद्र कुशवाहा नजमुल खान विधानसभा प्रभारी मोहित कठेरिया जीवन लाल भारती अनूप गौतम सुनील भारती कमल गौतम हरि किशन ब्रह्मा दीप बाल्मीकि तसलीम खान भगवानदीन चन्द्र शेखर कुशवाहा सूरज गौतम वीरेन्द्र गौतम सुरेन्द्र शंखवार रमेश पाल राज कमल नरेश कुरील मनीष कमल सर्वेश गौतम पुरन अहिरवार महेन्द्र तोमर सहित जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट के साथ तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
|